पुलिस की बड़ी कार्रवाई
6 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।
👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
हरिद्वार। अवैध धंधो पर लगाम लगाने को लेकर ज्वालापुर पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकंजा। जिसमें 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना दी गई के मोहल्ला तेलीयान में कुछ व्यक्तियों द्वारा बीच सड़क जुआ खेला जा रहा है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर आरके सकलानी द्वारा उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 6 आरोपियों को मोहल्ला तेलीयान से ताश के साथ पत्तों से हार जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 585/22 अधिनियम धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कराते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।
(आरोपी)
1, मोनू पुत्र रमेश साहू निवासी मोहल्ला तेलीयान ज्वालापुर
2, सुभाष पुत्र नन्हे निवासी उपरोक्त
3, संजय पुत्र नन्हे निवासी उपरोक्त
4, विक्की पुत्र लालचंद निवासी उपरोक्त
5, किशोर पुत्र नत्थू लाल निवासी कटघर थाना कटघर मुरादाबाद
6, राजू पुत्र नत्थू लाल निवासी कंकरखेड़ा थाना कंकरखेड़ा मेरठ
(बरामद)
1, नगद 16 सो रुपए
2, एक ताश की गड्डी
( पुलिस टीम )
1, उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक
2, उप निरीक्षक बजिंदर नेगी
3,का0 अमित
4,का0 राजेश बिष्ट
5,का0 गणेश तोमर
6,का0 साजिद