प्रधान गौरव कुमार ने गांव में लगवाया आंखों की जांच का कैंप
👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
खानपुर विधानसभा के ग्राम जैनपुर झंझरी मैं ग्राम प्रधान गौरव कुमार द्वारा आंखों की जांच करने के लिए लगाया गया कैंप। जिसमें डॉक्टर मनीष, डॉक्टर चतर सिंह, ने ग्रामीणों की आंखों की जांच बड़े ध्यान पूर्वक की गई है इससे काफी ग्रामीणों को लाभ मिला है। वहीं ग्रामीणों का कहना है सौरभ कनौजिया ने गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया वही बड़े बूढ़ों को साथ ले जाकर उनकी आंखों की जांच कराई गई।
(जांच किये गये व्यक्ति के नाम)
तेजपाल, वेदपाल, अनिल, शहीद अहमद, प्रकाश, इरशाद, नौशाद, यूनुस, सचिन बोकाडिया, विश्वास, सुकका, बीरम, लता, सुशीला, माया देवी, सुनील, आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।