आपस में मारपीट पर उतारू 4 को शांति भंग में जेल भेजा l
बहादराबाद 27 अक्टूबर महिपाल शर्मा की रिपोर्ट l
थाना पुलिस ने ग्राम रोहालकी किशनपुर से आपस में झगड़ा कर रहे 4 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेजा है l
थान अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि थाने को मिली सूचना पर उप निरीक्षक पंकज सिंह को घटना स्थल पर रवाना किया गया जहाँ पर कुछ लोग आपस में बहस कर मारपीट पर उतारू हो रहे थे, पुलिस ने उन्हें समझने का प्रयास किया लेकन जब नहीं माने तो पुलिस ने देवराज पुत्र शशिकांत, राजन पुत्र शशि कपूर, बिक्की पितृ मेघराज, विशाल पुत्र मेघराज निवासी गण रोहालकी किशनपुर थाना बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया जिनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है l