पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत एक की मौत दो गंभीर हायर सेंटर रेफर
लक्सर क्षेत्र के बालावाली गांव के पास मेन सड़क पर पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही खानपुर थाना अध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आज लक्सर बालावाली रोड पर बालावाली के पास एक पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ,दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली थी की बालावाली रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। उस सूचना पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवेक कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी सहारनपुर की मौत हो गई थी। जिसके शवका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दो व्यक्ति जो घायल व्यवस्था में थे। उनको भी इलाज के लिए हाथ सेंटर भेज दिया गया है तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।