बिना पासपोर्ट व वीजा के निवासी कर रही महिला गिरफ्तार l
बहादराबाद 29 अक्टूबर ( महिपाल )
रानीपुर कोतवाली के गाँव दादूपुर में बिना पासपोर्ट व वीजा के अपने तीन बच्चों के साथ रह रही बंगालदेशी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की रहने वाली महिला रहिमा पत्नि अलीनूर उर्फ़ जावद निवासी ग्राम हिरन थाना कोटालियारा जिला गोपाल गंज बांग्लादेश अपने तीन बच्चों के साथ अवैध रूप से निवासी कर रही थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ धारा 14 विदेशी अधिनियम 522/22 की धारा 3 पासपोर्ट एंट्री इनटू इण्डिया अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज़ किया गया है l महिला को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l