Uncategorized

होली क्रॉस व जमदग्नि सहित चार स्कूलों ने दीया तहसील परिसर में एकता का संदेश।

होली क्रॉस व जमदग्नि सहित चार स्कूलों ने दीया तहसील परिसर में एकता का संदेश।
लक्सर क्षेत्र के होली क्रॉस व जमदग्नि सहित चार स्कूलों ने रैली निकालकर तहसील परिसर में भारत एकता मिशन का संदेश दिया। लक्सर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग ने बताया कि आज लक्सर के 4 स्कूलों के द्वारा लक्सर तहसील परिसर पहुचकर एक प्रोग्राम किया गया। जिसमें सभी को बताया गया कि भारत एकता मिशन का यह प्रोग्राम है उन्होंने यह भी बताया कि अगर हम भारत के प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को बना दिया जाता तो यह वक्त ना देखना पड़ता भारत का अभी का विश्व गुरु बन जाता वहीं पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि आज भारत एकता मिशन के लिए चार स्कूलों ने जो प्रोग्राम किया है ।उनमें होली क्रॉस स्कूल लक्सर जमदग्नि पब्लिक स्कूल सहित जो प्रोग्राम किया है वह भारत को एकता के सूत्र में परौने के लिए किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र भाई मोदी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करके काम कर रहे हैं ।इसीलिए भारत का डंका दूसरे देशों में भी बज रहा है उन्होंने कहा कि आज जो चारों स्कूलों के द्वारा प्रोग्राम किया गया है। उसमें यही संदेश दिया गया है कि सभी एक रहे और सरकार के द्वारा बताए गए आदर्शो पर चलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *