Uncategorized

मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
लक्सर पुलिस ने लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल चुराने ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 31 अक्टूबर को जयदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय भोपाल सिंह निवासी ग्राम मोहना वाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा एक पत्र लक्सर कोतवाली पर देकर बताया कि मेरी मोटरसाइकिल पल्सर जो अग्रवाल नर्सिंग होम के सामने बाहर दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को खड़ी की थी। जिसको रात्रि में लगभग 10:30 बजे अंकुर कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी सोसायटी रोड वार्ड नंबर 11 थाना कोतवाली लक्सर एवं रणजीत पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त के द्वारा मेरी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी करके ले जा रहे थे। जिनको मेरे द्वारा एवं अन्य लोगों के द्वारा पकड़ा गया, उसने बताया मेरे पत्र के आधार पर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।वही लक्सर एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि रात्रि को करीब लगभग 10:30 जयदीप कुमार के पत्र पर जो दो आरोपियों को पकड़ा गया है। उनको संबंधित मुकदमे में दाखिल कर लिया गया है। उन दोनों का आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *