मोबाइल चोर को पकड़ा पब्लिक ने की पिटाई पुलिस सोपा।
👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
रुड़की। मोबाईल फोन छीनकर भाग रहे बुलट सवार झपटमार को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आरोपी के पास से सात मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
घटना सोमवार शाम की है जब नेहरू स्टेडियम के समीप एक बुलेट बाईक पर सवार बदमाश युवतियों से मोबाईल छीनकर बाजार की ओर फरार हो गया। घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने उसका पीछा शुरू किया और उसे बीटी गंज पुलिस चौकी के समीप जाकर दबोच लिया आरोपी को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई और राहगीरों ने भी मोबाईल छीनने के आरोपी पर अपने हाथ साफ किए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आरोपी के पास से सात स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। वहीं बताया गया है कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए दूसरे धर्म की वेशभूषा पहनी हुई थी।वहीं इस संबध में बीटी गंज पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप चौहान का कहना है कि जिन लड़कियों का फोन छीना था उन्होंने उस युवक को अपना रिश्तेदार बताया। वहीं लोगों ने लुटेरा समझकर उसकी पिटाई कर दी थी। मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी इसलिए कोई कारवाई नही हुई।