Uncategorized

हरिद्वार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में 22वें राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुईं।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में 22वें राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुईं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने जिलाधिकारी को 22वें राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में विवरण प्रस्तुत किया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 07 से 10 नवम्बर,2022 तक जनपद के मुख्य राजकीय भवनों एवं चौराहों को एल0ई0डी0 बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी 09 नवम्बर,2022 को विभिन्न विभागों, स्कूलांे तथा कॉलेजों की ऋषिकुल मैदान से भीमगौड़ा तक विकासपरक झांकियां निकाली जायेंगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ’’राज्य गठन से अब तक उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लाभ’’ एवं ’’विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के विकास की सम्भावनायें’’ विषय पर स्कूलों में निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये तथा छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये जायें। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 06 नवम्बर से रोशनाबाद स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को राज्य स्थापना के सन्दर्भ में ये भी निर्देश दिये कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत 09 नवम्बर,2022 को रोड़ीबेलवाला तथा मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि दिनांक 07 से 11 नवम्बर,2022 तक ऋषिकुल जम्बू साइट में बोस्टर डोज टीकाकरण का अभियान चलाया जायेगा, रूड़की में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा दिनांक 09 नवम्बर,2022 को जनपद के सभी ब्लाकों में दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि दिनांक 11 नवम्बर,2022 को प्रशासन तथा पुलिस के बीच 20-20 क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, नगर मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 श्री पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, बीडीओ भगवानपुर श्री जयेन्द्र भारद्वाज, बीडीओ रूड़की श्री एस0पी0 थपलियाल, स0न0आयु0न0नि0 रूड़की श्री एस0पी0 गुप्ता, उप क्रीड़ाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, तहसीलदार भगवानपुर श्री गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *