Uncategorized

अपने सीनियर को मरने के लिए तमचा लेकर पंहुचा कक्षा 10 का छात्र l

अपने सीनियर को मरने के लिए तमचा लेकर पंहुचा कक्षा 10 का छात्र l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
स्कूल में पढ़ने लिखने और खेलकूद के दौरान छात्रों के बीच आपसी विवाद होना आम बात है। लेकिन कोई नाबालिग छात्र इस बात को अपने दिल पर इस तरह लगा ले कि उसे गोली मारने की ठान ले, तो इसे क्या कहा जाएगा।
हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय के एक छात्र ने अपने सीनियर छात्र से बदला लेने के लिए पैसे इकट्ठे कर तमंचा और कारतूस खरीदे। इसके बाद वह छात्र को गोली मारने के लिए तमंचा कारतूस लेकर स्कूल पहुंच गया।गनीमत रही कि छात्र के साथियों को इसकी भनक लग गई और अनहोनी होने से बच गई,उन्होंने प्रिसिपल को इसकी जानकारी दे दी। मामला ।जिलाधिकारी तक पहुंचने के बाद फिलहाल पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुक्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का एक छात्र जवाहर
नवोदय स्कूल रोशनाबाद में कक्षा 10 में पढ़ता है। कुछ दिन
पहले उसके 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ कहासुनी हो गईथी। उस समय शिक्षकों ने बीच-बचाव करा दिया था। बताया गया है कि दीपावली की छुट्टी पर छात्र जब अपने घर मंगलौर पहुंचा तो पैसे इकट्टे करने के बाद तमंचा और कारतूस खरीद कर स्कूल ले आया। उसने कुछ छात्रों को यह बताया कि वह मौका मिल ही 12वीं के छात्र को मार देगा।यह बात छात्रों ने प्रिंसिपल को बताई तो हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल ने छात्र के बक्से की तलाशी ली तो तमंचा और कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद प्रिंसिपल छात्र को तमंचे व कारतूस सहित जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के पास लेकर पहुंचे और पूरा मामला बताया। डीएम ने उन्हें सिडकुल थाने भेजा। इंस्पेक्टर
सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तमंचे व कारतूस कब्जे में ले लिए हैं और छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *