बैंक मे चोरी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी चोरी हुआ माल बरामद*
👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
थाना कोतवाली मंगलौर पर विपुल चौधरी शाखा प्रबंधक पीएनबी बैंक लंढौरा द्वारा बैंक के बाहर लगे जरनेटर की बड़ी बैटरी वह एसी की वायर एवं पाइप चोरी करने के संबंध में मु0अ0सं0 1265/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत करायाl
मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अनावरण/ माल बरामदगी हेतु उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी लंढौरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ आसपास की दुकानों के लगे कैमरे खंगाले गए तथा मुखबीर मामूर कर पूर्व में जेल गये अभियुक्तों का सत्यापन किया गया जिसके फल स्वरूप निम्न अभियुक्त को आज दिनांक 5.11.22 मंगलौर रोड निकट गगन भट्टा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ माल शत-प्रतिशत बरामद किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है पूछताछ के दौरान मालुमात हुआ है कि अभियुक्त पूर्व में थाना कलियर व मंगलौर से चोरी के आर्म्स एक्ट के अपराध में जेल गया है। जनपद के अन्य थानों से अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- तंजीम पुत्र अजीमुद्दीन निवासी मोहल्ला पीरगड़ी कस्बा व थाना मंगलौर
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 483/9 धारा 380/411 भादवि कोत0 मंगलौर
2-मु0अ0स0 171/19 धारा 25/4 ए एक्ट कोत0 मंगलौर
बरामद माल - एक बैटरी बड़े जनरेटर की
- एसी पर लगने वाले कॉपर के वायर
पुलिस टीम - उप निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह
- कॉन्स्टेबल मनीष
- कांस्टेबल संजय