रिपोर्ट पहल सिंह राणा
किसानों ने फतवा गांव में लीबाबरहेडी शुगर फैक्ट्री का कांटा ना लगने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
लक्सर किसानों ने फतवा गांव में बैठक का आयोजन किया। किसानों का कहना है कि लक्सर शुगर मिल ने लिब्बारेडी शुगर मिल का फतवा गांव में लगने वाला गन्ना तौल केंद्र निरस्त करा दिया है। किसानों का कहना है कि अगर लिब्बारेडी शुगर मिल का गन्नाटोल केंद्र फतवा गांव में नहीं लगा तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।मंगलवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के फतवा गांव में ग्राम प्रधान अमित कुमार के नेतृत्व में किसानों ने फतवा गांव के शिव मंदिर में बैठक का आयोजन किया। बैठक में मौजूद किसान गुरदीप सिंह ,रविंद्र फौजी, बलजीत सिंह, पूर्व प्रधान अतर सिंह, करणपाल सैनी, इलम सिंह, मांगेराम, बिरमसिंह, मेघराज सैनी अमरीक सरदार,अमरजीत सिंह आदि किसानों का कहना है कि लक्सर स्थित शुगर मिल के गन्ना तोल केंद्र के साथ-साथ फतवा गांव में लिब्बारेडी शुगर मिल का गन्ना तौल केंद्र भी पिछले कई वर्षों से लगाया जा रहा था। जिससे किसानों का गन्ना समय से शुगर मिल में चला जाता था, और दूसरी फसल की भी बुवाई गन्ना कटने के बाद समय पर हो जाती थी। लेकिन इस बार लक्सर शुगर मिल ने लिब्बारेडी शुगर मिल का गन्ना तौल केंद्र फतवा गांव से निरस्त करा दिया है। किसानों का कहना है कि लक्सर शुगर मिल गन्ना पर्ची समय पर नहीं भेजता। जिससे किसानों के खेतों में गन्ना काफी समय तक खड़ा रहता है। जिससे गन्ने की फसल काफी सूख जाती है। फसल सूखने के चलते किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
किसानों ने सरकार को एक मांग पत्र भेजकर हर वर्ष की भांति दोनों मिलो के गन्ना तोल केंद्रों को लगवाये जाने की मांग की है। ऐसा नही करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।