Uncategorized

बहादराबाद सिडकुल प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आज सम्प्पन।

बहादराबाद सिडकुल प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आज सम्प्पन।

बहादराबाद 7 नवंबर (महिपाल)
पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बहादराबाद सिडकुल प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्प्पन जिसमें संगठन के पत्रकारो ने शपथ लेते हुए कहा कि हम समाज की जनसमस्याओं को संगठन व अपने समाचार पत्र के माध्यम से उजागर करते रहेंगे और समाज के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे और जानकारियों का आदान-प्रदान समाज तक पहुंचाने से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। शपथ ली कि यह संगठन हमेशा सच्चाई के साथ आगे बढ़ता रहेगा l मुख्य अतिथि माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने विचारों में कहा कि समाज में पत्रकारों का चौथा स्तंभ है ओर पत्रकार समाज के लिए ये एक अहम भूमिका निभाता है जिसमें जन समस्याओं को राजनेताओं तक व राज नेताओं के द्वारा घोषित की गई सेवाओं का आदान प्रदान करने में अहम भूमिका पत्रकारों की ही होती है वह इस कड़ी में उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी जोड़ते हुए बताया कि जिस तरह हमारे जीवन में पुलिसकर्मियों की एक अहम भूमिका होती है उसी प्रकार पत्रकारों की भी हम लोगों के जीवन में एक अहम भूमिका होती और पूर्व में मैंने भी पत्रकारिता की पढ़ाई कर डिग्री प्राप्त की थी ये अलग बात है कि पत्रकार नही हूँ,लेकिन पत्रकारों के दर्द से भलीभांति वाक़िब हूँ और जो पत्रकारों का दर्द है वह हम लोगों को समझना चाहिए कि पत्रकार किस किस परिस्थितियों में अपना काम करता है जबकि पत्रकारों की कोई फिक्स तनखा नहीं होती और ना ही इनको लोग इतना सपोर्ट कर पाते हैं लेकिन पत्रकार अपने कार्य के लिए हर समय तत्पर रहता है उसके लिए भले ही दिन हो या रात पत्रकार अपने कार्यों से कभी पीछे नही हटते है उन्होंने एक बात और जोड़ते हुए बताया कि यदि रात्रि को हटा दिया जाए तो भी पत्रकारों का काम कभी कम नही होगा पत्रकारों के पास इतना काम है दिन-रात काम करने के बाद भी पत्रकारो को क्या मिलता है पत्रकार तब भी अपने काम से पीछे कभी नहीं हटता मुझे याद है कि काफी समय पहले की बात है यू पी का दौर था और एक घटना हुई थी जिसमें रात्रि का समय ओर सर्दियों का दौर था और हरिद्वार से कलश भरे जाने थे जिस पर पत्रकारों ने रात्रि के करीब 2:00 बजे ठंडी के समय में गंगा में उतर कर ठंडे पानी में अपनी खबरों को प्रकाशित करने के लिये खबर फोटो लिये थे उस समय इतनी सुविधाओं का भी अभाव था मुझे अच्छी तरह से याद है।

वही एंजेल्स एकेडमी की प्रबंधक रश्मि चौहान ने बताया कि पत्रकार अपने परिवार को छोड़कर अपनी खबरों पर ध्यान देते हैं घर में किसी भी प्रकार की समस्याएं हैं उनको भूल जाते हैं और लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए घर से निकल पड़ते हैं हमें पत्रकारों की इज्जत व सम्मान करना चाहिए और उनको सपोर्ट भी करना चाहिए पत्रकारों के ही लिखे हुए लेख से हम लोगों को कल क्या हुआ और सरकार ने क्या योजनाएं चलाई है इसका पता लगता है और यह सब बातें हमें हमारे घर बैठे हुए पता चल जाती हैं अखबारों के माध्यम से टीवी के माध्यम से आज सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों को ये सब घर बैठे ही पता चलता रहता है कि इस समय समाज में क्या हो रहा है कैसे चल रहा है कैसे हो रहा है तो इस सब का माध्यम पत्रकार बंधु ही हम लोगों को अपने द्वारा बताते रहते हैं।

वहीं औद्योगिक क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रहे हरेंद्र गर्ग ने औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक बात बताइए कि जिस समय आप मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में थे तो मैंने उनसे रोजगार के विषय में लेकर एक बात की थी और अगर वर्तमान समय में आप मंचासीन मुख्यमंत्री होते तो वह हमारी कड़ी आज काफी आगे बढ़ गई होती उन्होंने बताया कि जिस प्रकार समाज के लिए चौथा स्तंभ अहम भूमिका निभाता है उसी प्रकार हम लोगों के लिए आप और आप लोगों के लिए हम हर समय एक अहम भूमिका निभाते हैं इस कड़ी को हमें हमेशा बरकरार रखना चाहिए जो लोग कंपनी में काम करते हैं उनको कंपनियों के नफे नुकसान में साथ मिलकर उनसे काम करना चाहिए जो लोग पत्रकार हैं जो लोग राजनेता है पुलिस कर्मी है प्रशासनिक लोग हम सभी लोग एक दूसरे के बिना बिल्कुल अकेले हैं और एक दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ चढ़कर काम करते हैं।

वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनय चौहान ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था जिसका आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम आप सभी के कर कमलों से सम्प्पन हुआ है जिसमें सभी लोगों ने शपथ लेते हुए यह शपथ ली है कि भविष्य में अपने कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना अपना कार्य करते रहेंगे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत , विशिष्ट अतिथि रश्मि चौहान, डॉक्टर एस के सिंह, हरेंद्र गर्ग पूर्व अध्यक्ष मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन सिडकुल, कोर कॉलेज से व प्रेस क्लब अध्यक्ष विनय चौहान, महामंत्री तनवीर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पुंडीर, सचिव सद्दाम हुसैन, अमन सैनी, मनोज कश्यप, करण सिंह चौहान, अनिल सीसवाल, संजय कुमार, राव सब्बुर, इंतजार रजा प्रवक्ता, विकास सैनी कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *