8माह पहले हुई शिकायत
विभागीय लापरवाही के चलते तहसील दिवस में मामला गरमाया जांच करने पहुंचे विभागीय अधिकारी।
लक्सर के डौसनी ग्राम पंचायत में एक अनोखा मामला सामने आया है गांव में राशन डीलर की दुकान पिछले 27 वर्षों से जिस व्यक्ति के नाम चल रही है वह न हीं तो इस ग्राम पंचायत का रहने वाला है और ना ही राशन की दुकान चलाता है बताया जा रहा है कि संजय नाम का व्यक्ति ज्वालापुर में रहता है जो लक्सर के मख्याली कला गांव के रामपाल व उसके बेटे के द्वारा डौसनी गांव में राशन वितरण करवाता है रामपाल द्वारा ही s.m.c. गोदाम से सरकारी राशन उठाया जाता है जो की पूरी तरह गलत है आरोप है कि संजय व रामपाल मिलकर सरकार व उपभोक्ताओं के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं मामले की शिकायत पिछले 8 माह पहले रजबपुर गांव के एक व्यक्ति रवीश कुमार के द्वारा की गई थी। विभागीय लापरवाही के चलते 8 माह तक मामले की जांच नहीं हो सकी और जब मामले को तहसील दिवस में उठाया गया तब जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर आज मामले में जांच करने लक्सर के नायब तहसीलदार व खाद्य आपूर्ति अधिकारी डौसनी पहुंचेहमने पूरे मामले में शिकायतकर्ता रवीश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले 27 वर्षों से हमारे गांव के राशन डीलर को आज तक किसी ने नहीं देखा है हमारे गांव के राशन डीलर का नाम संजय कुमार है जो कभी गांव में नहीं आता न हीं वह यहां का रहने वाला है हमारे गांव में संजय कुमार को कोई नहीं जानता हमारे यहां राशन वितरण का कार्य रामपाल व उसका बेटा करते हैं जो खाद्य उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी व दुर्व्यवहार करते हैं जिनके द्वारा पीले राशन कार्डों पर राशन नहीं दिया जाता पूछने पर गाली गलौज करके भगा दिया जाता है। ऐसा पिछले कई वर्षों से हो रहा है मामले की शिकायत पिछले 8 माह पहले की गई थी लेकिन विभागीय मिलीभगत के चलते मामले में कोई जांच नहीं हो सकी मेरे द्वारा मामले को तहसील दिवस में भी उठाया गया। आज लक्सर नायब तहसीलदार व खाद्य आपूर्ति अधिकारी एक संयुक्त टीम के साथ गांव में जांच करने पहुंचे हैं मेरी मांग है कि संजय कुमार जो कि गांव में नहीं रहता या तो उसकी दुकान को निरस्त किया जाए या फिर संजय कुमार द्वारा राशन बांटने के आदेश जारी किए जाएं ।हमने मामले में जांच करने आये खाद्य आपूर्ति अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे व उपजिलाधिकारी कार्यालय में एक व्यक्ति द्वारा 8 माह पहले शिकायत की गई थी किन्ही कारणों के चलते समय से जांच नहीं हो पाई हम आज मामले की जांच करने पहुंचे हैं। शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि जो व्यक्ति यहां राशन वितरण करता है उसके नाम दुकान आवंटन नहीं है साथ ही वह सभी को राशन मुहैया नहीं कराता है जिस व्यक्ति के नाम दुकान रजिस्टर्ड है ।उस व्यक्ति को कभी देखा भी नहीं गया शिकायतकर्ता का कहना है उन्होंने कहा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।