Uncategorized

लक्सर शुगर मिल ने पेराई सत्र शुरू कर दीया किसानों ने ली राहत की सांस ।

लक्सर शुगर मिल ने पेराई सत्र शुरू कर दीया किसानों ने ली राहत की सांस ।
लक्सर शुगर फैक्ट्री में आज पेराई सत्र शुरू हो गया है। शुगर फैक्ट्री मैं पेराई सत्र जल्दी शुरू होने से किसानों ने राहत की सांस ली है ,वहां पर पहुंचे शुगर फैक्ट्री के मालिक आदिल ने कहा किसानों की हर समस्या का समाधान वक्त पर कर दिया जाएगा ।और किसानों का भुगतान भी वक्त पर कर दिया जाएगा ।उन्हें किसी भी चीज की परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।क्योंकि शुगर फैक्ट्री किसानों की ही होता है। अगर वह परेशान रहेगा तो हमें बहुत दुख होगा। वहां पर पहुंचे लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि जिस तरह से शुगर फैक्ट्री को जल्दी चलाया गया है। उससे किसानों को अपनी फसल बोने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि शुगर फैक्ट्री के कर्मचारियों को चाहिए की किसानों की हर समस्या का समाधान सही वक्त पर करें जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो वहां पर पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने भी शुगर फैक्ट्री जल्दी शुरू होने पर किसानों को इसके अनेक फायदे बताएं। उन्होंने कहा किसान शुगर फैक्ट्री में अपना गन्ना डालकर अपनी गेहूं की फसल उगा सकता है वही शुगर फैक्ट्री के जीएम अजय खंडेलवाल ने कहा कि हम किसानों की हर समस्या का समाधान वक्त पर करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा लक्सर शुगर फैक्ट्री किसानों की अपनी फैक्ट्री है उसमें हम किसी भी किसान को परेशानी नहीं होने देंगे उन्होंने किसानों से भी अपील की सभी किसान भाई गन्ना साफ करके फैक्ट्री में लाएं वहां पर जो मुख्य रूप से शामिल रहे। उनमें लक्सर ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत, लक्सर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग भाजपा नेता साधु राम वर्मा, अतुल गुप्ता अजय वर्मा जितेंद्र चौधरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह एडवोकेट एवं जिला पंचायत मेंबर संजय सैनी एडवोकेट पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी संदीप बसेड़ी केपी तोमर चौधरी कीरत सिंह बलवंत सिंह चौहान नेत्रपाल सिंह चौहान महेंद्र सिंह चौहान डायरेक्टर मोहब्बत अली गन्ना चेयरमैन जितेंद्र नागर चौधरी सत्यवीर सिंह डॉ उमा दत्त शर्मा चौधरी कुशल पाल सिंह चौधरी कुलबीर सिंह नरेंद्र चौधरी गुफरान अली आजाद चौधरी चेयरमैन आदि सैकड़ों मुख्य किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *