Uncategorized

सीएससी आधार कार्ड सेंटर से इनवर्टर बैटरी व नकदी हुई चोरी

सीएससी आधार कार्ड सेंटर से इनवर्टर बैटरी व नकदी की हुई चोरी
रिपोर्ट मेहरबान मलिक

खबर लंढौरा से
कोतवाली मंगलोर के अंतर्गत कस्बा लंढोरा में चोरों के हुए हौसले बुलंद
आपको बताते चलें की कल रात अज्ञात चोरों ने फिर चोरी को अंजाम दिया है जिसमें जीशान पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला पठान कस्बा लंढौरा का निवासी है आज सुबह सीएससी आधार सेंटर के दुकानदार पर दुकान मालिक का फोन आया की आपकी दुकान का सटर खुला हुआ है जिसमें दुकानदार ने आनन फानन मैं अपने घर से आकर देखा तो दुकान के दोनों साइड वाले ताले गायब हैं और शटर में लगा सेंट्रल लॉक उखाड़ रखा है जिसमें दुकान मालिक ने तुरंत लंढौरा चौकी में फोन किया फोन करने पर आई पुलिस ने उस सटर को ऊपर उठाया तो उसमें देखा की साइड से रखा हुआ इनवर्टर बैटरी एवं दराज से नगदी भी गायब हैं इस चोरी की घटना की तहरीर लिखकर जीशान पुत्र दिलशाद ने लंढोरा चौकी में दी और कहां की रात में यह तीसरी घटना है जिसमें चोरों ने बड़े ही बेखौफ होकर वार्ड नंबर 5 मोहल्ला किला कस्बा लंढौरा मैं चोरी को अंजाम दिया है नगर पंचायत के लगे सीसीटीवी कैमरा द्वारा भी चोरों की निगरानी नहीं की जा सकती क्योंकि नगर पंचायत लंढौरा के ज्यादातर कैमरे काफी समय से खराब हो रखे हैं काफी कीमत से लगे कैमरों का आज किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं हो पा रहा है ऐसे ही चोरी बढ़ती रही तो आने वाले समय में कस्बा का नाम चोरों की वारदात में सबसे ऊपर होगा और फिर किसी गरीब की दुकान का नुकसान होगा बड़ी मेहनत से कुछ पैसे इकट्ठा करके दुकानदार अपनी दुकान में सामान डालता है उस सामान के बिकने के बाद उसे कुछ मुनाफा मिलता है लेकिन दुकानदार की दुकान में चोरी होने के बाद जो नुकसान होता है उसकी भरपाई कैसे करेगा और जो भी कुछ उसकी दुकान में होता है वही उठा लिया जाता है चोरी को अंजाम देने वाला चोर ₹100 का सामान मात्र 10 ₹20 में बेच देता है उस पैसे से उसका कुछ टाइम तक गुजारा हो जाता है लेकिन वह कुछ पैसे खर्च होने के बाद फिर देखता है कि अब किसकी दुकान में या मकान में चोरी करनी है फिर दोबारा चोरी करने में वह चोर कामयाब हो जाता है और कैमरों की नजर में भी नहीं आ पाता है इसी बीच हुए कुछ दुकानदारों के नुकसान को कोई कैसे सहन करेगा सभी कस्बा वासियों की गुजारिश है की नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन चोरी को रोकने में सभी कस्बा वासियों की मदद करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *