रिपोर्ट पहल सिंह राणा
4नवंबर अपने ही भांजे को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार तमंचा बरामद।
लक्सर के अकोढा कला गांव में बीती 4 नवंबर को मामा भांजे के बीच लक्सर के ही ओसपुर गांव में डीजे पर नाचने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी जिसका उस समय तो समझौता साथियों द्वारा करा दिया गया था ।लेकिन शाम के समय मामा रजनीश ने अपने एक साथी रितिक के साथ अकोढ़ा कलां गांव पहुंचकर अपने ही भांजे को गोली मार दी। जिससे भांजे की हालत गंभीर हो गई उस गंभीर हालत में उसको हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया लेकिन भांजे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।मृतक विशाल के परिजनों के द्वारा 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया ।पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है। लक्सर कोतवाली पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि 4 नवंबर को रितिक निवासी अकोढ़ा कलां व रजनीश निवासी सहारनपुर ने मिलकर विशाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था ।जिसमे हत्यारोपी फरार चल रहे थे, आज दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । एसपी देहात का यह भी कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच कराई जाएगी। जो भी हत्या में लिप्त पाया जाएगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। किसी को भी किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा ।उन दोनों से घटना में प्रयुक्त आल्हा कथा एक अवैध तमंचा मैं एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ दोनों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जो शामिल रहे उनमें लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुर शर्मा उप निरीक्षक हरीश गैरोला कांस्टेबल प्रभाकर व मनदीप नेगी शामिल रहे।