सीज़न का पहला कोहरा, भगवान भास्कर दो दिन से ढके हैं बादलो के पीछे l
बहादराबाद 9 नवम्बर ( महिपाल )
अभी तक सर्दिया ठीक से शुरू भी नहीं हुई हैं लेकिन मौसम ने करवट ली ओर पूरा क्षेत्र आज कोहरे की घनी चादर में लिपट गया l कोहरा इतना घना था कि एक मीटर तक भी दिखाई नहीं दिया जिस कारण सड़कों पर वाहनों की रफ़्तार पर भी ब्रेक लगे रहे, दिन में भी वाहनों को हेड लाइट चला कर वाहन चलाने पड़े l हलाकि जैसे जैसे दिन चढ़ता गया कोहरा भी छटने लगा लेकिन भगवान भास्कर पर बादलो का साया बना रहा आसमान पर बदल पिछले दो दिन से छाए हैं लगता है बारिश होने वाली है परन्तु ऐसा नहीं हुआ जबकि मौसम रात में ठंडा एवं दिन में काफ़ी गर्म है जिस कारण मौसमी बीमारियों ने क्षेत्र जो अपने अगोस में ले रखा है सर्दी, जुकाम , बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से जनता बीमार हो रही है l इस स्थिति में बचाव ही एक मात्र उपाय है जिसे अपना कर लोग बीमारियो से बच सकते हैं l
वहीं आज आए भूकंप से भी जनता को भयभीत कर दिया हलाकि भूकंप की तीव्रता का प्रभाव क्षेत्र में काफ़ी कम रहा लेकिन रात और दिन में दो तीन बार भूकंप के झटको से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए l जनता में अफरा तफरी का माहौल बना रहा l