सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया l
बहादराबाद 12 नवम्बर ( महिपाल )
थाना पुलिस ने सडक किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओ को देखते हुए वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए उन्हें अपने वाहनों को सरकारी पार्किंग में खड़े करने को कहा l वहीं सडक किनारे स्कूलों के छात्रों तथा हंस आई हॉस्पिटल द्वारा सड़क तक पार्किंग कर वाहन खड़े करने पर माँ सरस्वती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार को हिदायत दी कि आदि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र जिनके पास वैध लायसेंस नहीं हैं उन्हें वाहन चलाते पकड़ा गया तो उनके वाहन सीज़ किए जाएगे l
उल्लेखनीय है कि बाहदराबाद के भेल तिराहे से लेकर रघुनाथ माल तक के एक किमी सड़क पर सेकडो ट्रांसपोर्टेरों के कार्यालय हैं जिनके पास अपनी कोई पार्किंग नहीं हैं जिस कारण उनके बड़े बड़े ट्रक सड़क के किनारे खड़े रहते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं, वहीं माँ सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बड़ी संख्या में अपने दुपहिया वाहनों से स्कूलों में आते हैं लेकिन स्कूल संचालक उन्हें स्कूल के अंदर वाहन नहीं लाने देते जिस कारण छात्र स्कूल के सामने छोटी नहर पटरी पर अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं जहाँ से कई वाहन चोरी भी हो चुके हैं जिस पर पुलिस को उन्हें वापस दिलाने का दबाव बना रहता है, हंस आई हंस आई हॉस्पिटल के बाहर सेकड़ो दुपहिया वाहन मरीज़ सड़क पर ही पार्क करते है यहां भी पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है l पिछले दो दिनों से पुलिस ऐसे वाहनों को हटवा कर सड़क से अतिक्रमण हटा रही है लेकिन जैसे ही पुलिस ट्रकों को हटा कर जाती है ट्रक चालक फिर सडक किनारे वाहन पार्क कर देते हैं यह समस्या पुलिस के लिए सरदर्द बांटी जा रही है l आज फिर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने माँ सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य चार्य को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि अगर कल से बच्चों के वाहन नहर पटरी पर खड़े पाए गए तो वाहनों को सीज़ करने और स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी l