रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
मा0 मुख्यन्त्री उत्तराखण्ङ के अभियान “नशामुक्त देवभूमि 2025” को साकार करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अभियान के और अधिक प्रभावशाली बनाए जाने हेतु नशा बेचने वालों एवं उनके संरक्षको के विरुद्ध कार्रवाई हेतु कड़े शब्दों में जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सचेत रहते हुए विभिन्न टीमों का गठन कर कार्रवाई करने को कहा गया था।
दिए गए सख्त निर्देशों के क्रम में थाना खानपुर पुलिस द्वारा आस-पास के गांवों में अवैध कच्ची शराब बनाने एवं बेचने वालों की जानकारी लेकर लगातार पतारसी- सुरागरसी करते हुये दिनांक-13-11-22 को अभियुक्त अंकुश पुत्र रमेश निवासी मोहनावाला थाना खानपुर को पकडा गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध नाजायद चाकू की बरामदगी की गई। आवश्यक अग्रिम कार्यवाही अमल में लाकर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 विकास रावत
2-कां0-1438 सुनील कुमार
3-HG-प्रवेज आलम