Uncategorized

ग्रामीणों ने लगाया जिओ टावर से निकलने वाले रेडिएशन तरंगों के द्वारा पक्षी मरने का आरोप।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

ग्रामीणों ने लगाया जिओ टावर से निकलने वाले रेडिएशन तरंगों के द्वारा पक्षी मरने का आरोप।
लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर मैं पक्षियों जिनमें गुरसेल के मरने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने जिओ टावर से निकलने वाली रेडिएशन को पक्षियों की मौत का कारण बताया है। जिसको लेकर सुल्तानपुर के ग्रामीणों में बहुत ही रोष व्याप्त किया है कंपनी के इंजीनियर ने नहीं दिया कोई संतोषजनक जवाब सुल्तानपुर नगर पंचायत में पिछले दिनों अली चौक वाली मस्जिद के पीछे सादिक अली की जमीन पर जिओ कंपनी के 4G 5G का टावर लगा हुआ है। जिसका पिछले 10 दिन पहले ट्रेल हुआ है। उन्होंने बताया आज फिर दोबारा से उसे चालू किया है वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब से जिओ टावर चालू हुआ है तब से गुलशैल नाम की चिड़िया की मौत हो रही है उन्होंने बताया अब तक 150 से 200 चिड़ियों की मौत हो चुकी है उन्होंने बताया इससे ज्यादा भी मौत का आंकड़ा पहुंच सकता है
वही परवेज अहमद ने बताया कि आज सुबह से पक्षियों का तड़प तड़प कर मरना देखा जा रहा है लोगों की छत पर इन पक्षियों को दम तोड़ते देखा जा रहा है। इनकी मृत्यु जी ओ टावर से निकलने वाले रेडिएशन के कारण होती दिखाई दे रही है वही जिओ कंपनी के टेक्निकल इंजीनियर नीरज नेगी ने पक्षियों की मौत से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि अभी कोई टावर चालू नहीं हुआ है
टावर कल चालू किया जाएगा टावर से निकलने वाली रेडिएशन से किसी भी पक्षी की मौत नहीं हो सकती उन्होंने कहा यदि ऐसा हुआ है तो मैं इस विषय में अपने उच्च अधिकारियों से बात करूंगा ।वही लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया यह मामला अभी तक मेरी जानकारी में नहीं था। आपके द्वारा यह मामला मेरी जानकारी में लाया गया उस पर मैं संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा अगर किसी किस्म की कोई कमी पाई जाएगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *