रिपोर्ट पहल सिंह राणा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप पुलिस में दी तहरीर।
लक्सर क्षेत्र के एक युवती ने एक युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप उस युवती ने बताया कि मेरे घरवाले कहीं बाहर गए हुए थे
उस युवक का हमारे घर आना जाना था उस रोज उस युवक ने मुझसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं ।और मुझे कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा
इस बात का किसी को भी पता नहीं चलना चाहिए वह युवक मेरे साथ करीब 6 माह तक दुष्कर्म करता रहा। और शादी का झांसा देता रहा उसने बताया कि मैं एक बार गर्भवती हो गई तो मैंने उससे शादी करने के लिए कहा उसने कहा चार-पांच महीने के बाद हम दोनों शादी कर लेंगे और मुझे डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए ले गया। उसने मेरा गर्भपात भी कराया और मैंने फिर उसे कहा कि अब शादी कर लो उसने शादी से मना कर दिया ।मैंने अपने परिवार वालों को व उसके परिवार वालों को भी यह सारी जानकारी दी तो उसके परिवार वालों ने दहेज में चार पहियों की गाड़ी मांगी मेरे परिजनों ने चार पहियों की गाड़ी देने से मना कर दिया ।और कहा कि हम गरीब व्यक्ति हैं हम चार पहियों की गाड़ी कहां से देंगे उस बात पर उन्होंने कहा कि अब हम तुमसे अपने पुत्र की शादी नहीं करेंगे उस लड़के के परिवार वालों ने भी अपने लड़के की शादी मुझसे कराने के लिए मना कर दिया। मजबूर होकर आज मैं पुलिस में आई हूं और उस लड़के व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं पुलिस ने कहा तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी सत्य सामने आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।