रिपोर्ट पहल सिंह राणा
ओवरलोड आरबीएम से भरा हुआ डंपर पुलिस ने किया सीज।
लक्सर पुलिस ने ओवरलोड आरबीएम से भरे हुए एक डंपर को सीज कर दिया है। सुल्तानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ।उसी में मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की एक डंपर आरबीएम से भरा हुआ आ रहा है
उस सूचना पर मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर उस डंपर को पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि उसको पकड़ कर कोतवाली पर लाकर संबंधित धाराओं में सीज कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन व ओवरलोड किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले तो तुरंत वह सूचना पुलिस को दें जिससे वक्त रहते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके