सट्टे की खाइबडी करते एक धरा गया l
बहादराबाद 15 नवम्बर ( महिपाल )
रानीपुर पुलिस ने सट्टे की खाइबडी करते हुए मुलकी नगर रावाली महदूद निवासी शोभित पुत्र राकेश को 2130 रुपए नकदी और सट्टा पर्ची, पेन सहित शिवालिक नगर से गिरफ्तार किया है , जिसे वाद दायर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है l
Related Articles
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को धरातल पर सार्थक बनाने जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नई पहल शुरू
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को धरातल पर सार्थक बनाने जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नई पहल शुरू की है। जिसके तहत पुलिस गांव और मोहल्लों को गोद लेगी। यहां प्रत्येक शनिवार को चौपाल आयोजित कर जनता से उनके सुझाव और साथ मांगा जाएगा। नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों की […]
दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने 4140 किलोमीटर की रेस 76 घंटे में जीत कर कराया गिनीज बुक में नाम दर्ज ।
दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने 4140 किलोमीटर की रेस 76 घंटे में जीत कर कराया गिनीज बुक में नाम दर्ज ।लक्सर आज श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर में लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी होनहार/ जुझारू एवं दृढ़ निश्चय वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु सम्मान समारोह […]
हरिद्वार श्यामपुर थाना ने किया चोरी की घटना का खुलासा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 अगस्त में हुई एक कबाड़ कारोबारी से लूट में आज सीसीआर में एस०पी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने लूट का खुलासा कर बताया कि 9 अगस्त को मोबिन पुत्र नसीम निवासी बिजनौर जो एक कवाड कारोबारी है जो कवाड का काम हरिद्वार में भी करता है। कारोबारी […]