Uncategorized

गन्ना मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी से हरिद्वार जनपद के किसानों के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की ।

गन्ना मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी से हरिद्वार जनपद के किसानों के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की ।

✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली

खानपुर विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने गन्ना मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी से हरिद्वार जनपद के किसानों के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की । जिसमें विधायक उमेश कुमार ने कहा। इक़बालपुर शुगर मिल पर बकाया 150 करोड़ का भुगतान । मंत्री जी ने इस सीजन में 50% भुगतान का आश्वासन दिया ।

  1. गन्ना मिल द्वारा 300 क्विंटल निर्धारित कर पर्चियों सभी छोटे-बड़े किसानों एक समान कर मिल चलते ही भेजना
  2. गन्ना किसान समितियों में 3-4 प्रतिशत ब्याज बताया जाता जबकि किसान पर वह ब्याज 22% प्रतिशत सालाना लगता है । ये किसानों का उत्पीड़न है ।
  3. जब किसानों को डाई की ज़रूरत होती है तब यूरिया मिलता है और जब यूरिया चाहिये तब डाई।
  4. किसानों द्वारा गन्ना मिल में गन्ना तौल के बाद ख़ाली काँटा करने के लिये लंबी लाइन में लगना पड़ता है , दूसरे काँटे की अविलंब व्यवस्था की जाये ।
  5. सरकार द्वारा किसान मंदिर एक्सीडेंटल बीमा पाँच लाख रुपये मुफ़्त कराने को माँग
  6. किसानों को सब्सिडी पर मिल रहे कृषि यंत्रों की प्रक्रिया में हुआ बदलाव अविलंब वापिस हो । किसानों को 90% सब्सिडी पर यंत्र दिये जाये।
  7. भगवानपुर चंदनपुर में B काँटा तत्काल शुरू हो
  8. ज़ोरसी ज़बरदस्तपुर का निरस्त काँटा पुनः शुरू हो
  9. किसानों के लिए सभी मिल में पीने के पानी और शौचालय की साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था दुरुस्त हो । खानपुर क्षेत्र के गाँव माढ़ाबेला में लिब्बारेहड़ी का सेंटर बनाया जाए । इन सभी मुद्दों पर वार्ता की गई।
    चर्चा में मौजूद रहे। विकास सैनी(राष्ट्रीय अध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन)
    विनोद प्रजापति (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन)
    कदम सिंह जी (राष्ट्रीय सचिव)
    अनिल चौधरी (ज़िला अध्यक्ष,हरिद्वार)
    पंकज सैनी (प्रदेश महासचिव)
    अर्जुन सिंह (युवा प्रदेश प्रभारी)
    नाथी राम जी (ज़िला अध्यक्ष,देहरादून)
    रामेश्वर सिंह (ज़िला उपाध्यक्ष,देहरादून)
    रामेश्वर सिंह (प्रदेश उपधायक्ष)
    कुशल सिंह (प्रदेश प्रवक्ता)
    सुभाष चौधरी (ज़िला प्रवक्ता,हरिद्वार)
    अनुज चौधरी (अध्यक्ष,खानपुर ब्लॉक )
    राजू त्यागी (अध्यक्ष,नार्सन ब्लॉक)अशरफ़ डायरेक्टर (ग्राम खेलपुर,भगवानपुर)
    यूनुस चेयरमैन (प्रधान,ग्राम पोहाना)मोहम्मद अख़लाक़, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *