Uncategorized

बिजली का पोल टूटा है विद्युत विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई।

बिजली का पोल टूटा है विद्युत विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई।

✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली

लंढौरा कस्बे के रुड़की लक्सर मार्ग पर सड़क किनारे टूटा विद्युत पोल एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। रुड़की लक्सर मार्ग पर शिकारपुर, गाधारौना, मोड़ के समीप सड़क किनारे लगा एचटी लाइन का सीमेंटेड विद्युत पोल कई माह से टूटा हुआ है। दुकानदारों द्वारा लिखित वह मौखिक शिकायत के बाद भी इस टूटे पोल की कोई सुनवाई नहीं हो रही ना ही जनप्रतिनिधि कोई सुध ले रहा है। और विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी राहगीरों वे दुकानदारों के लिए खतरा बना यह पोल कब किस दुर्घटना को अंजाम दे डाले यह उनको अंदाजा भी नहीं है। टूटे विद्युत पोल के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि विगत माह पूर्व खंबे की स्थिति खराब होने के संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था इस पर अधिकारियों ने खंबे को बदले जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है कस्बे का मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन इस मार्ग से रोजाना यात्रियों से भरी बसे स्कूल बस के अलावा हजारों लोगों वह वाहनों की आवाजाही होती रहती है। टूटा विद्युत पोल कब किस दुर्घटना को अंजाम दे दे कुछ कहा नहीं जा सकता। वही एसडीओ मयंक पंत ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है और ना ही किसी के द्वारा इस संबंध में कोई शिकायत की गई है उन्होंने जल्द ही विद्युत पोल बदलने का आश्वासन दिया है। तथा दुकानदार नरेश उर्फ पप्पू, वसीम, मोनू कुमार, अफजाल, लोकेश, के अलावा लंढोरा सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी विनोद कुमार ने विद्युत विभाग अधिकारियों से टूटे पोल को बदलने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *