Uncategorized

प्रेस वार्ता कर पुलिस पर लगाया न्यायालय के आदेश ना करने का आरोप।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

प्रेस वार्ता कर पुलिस पर लगाया न्यायालय के आदेश ना करने का आरोप।
लक्सर राकेश कुमार कश्यप ने एक प्रेस वार्ता कर पुलिस पर लगाया न्यायालय के आदेश को ना मानने का आरोप पदार्था ऊर्फ मुस्तफाबाद के राकेश कुमार कश्यप ने बताया कि मैंने रानी माजरा गांव के सरवन कुमार से उसका घेर की जमीन ली थी। उन्होंने बताया रजिस्ट्री होने से पहले ही श्रवण कुमार ने उस घेर की जमीन को अपनी पत्नी के नाम कर दिया। जो की मैंने सरवन कुमार से 2014 में नोटरी एग्रीमेंट कराया था जिस पर उसकी पत्नी श्रीमती सुरेश देवी के भी हस्ताक्षर थे। उन्होंने बताया जब उन लोगों ने मेरे साथ फ्रॉड किया तो मैंने उनके खिलाफ हरिद्वार न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर पथरी पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया उसके बाद उन लोगों ने न्यायालय के आदेश को भी नहीं माना न्यायालय ने उसके खिलाफ 182 की कार्यवाही की 182 की कार्रवाई पर भी वह लोग नहीं माने उसके बाद न्यायालय के द्वारा 183 की कार्यवाही की गई 183 की कार्रवाई पर पथरी पुलिस मौके पर पहुंची वहां पर पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की उन्होंने बताया जो पथरी पुलिस ने कुर्की में सामान कुर्क किया था उसको निवर्तमान ग्राम प्रधान चंद्रशेखर को सुपुर्दगी लिखित में दिया गया था। निवर्तमान ग्राम प्रधान चंद्रशेखर ने बगैर पुलिस को बताए ही वह समान उनको वापस कर दिया। उन्होंने दोबारा फिर न्यायालय के आदेश को ना मानते हुए उस घेर पर बने मकान पर कब्जा कर लिया। आज भी वह उसी मकान में रह रहे हैं उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है की पुलिस भी इसमें मिली भगत कर रही है प्रेस वार्ता में उन्होंने सभी कागज भी दिखाएं। उन्होंने कहा अब मजबूर होकर मुझे दोबारा फिर न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा। क्योकि इसमें मिली भगत पुलिस व निवर्तमान ग्राम प्रधान की दिखाई दे रही है। वही निवर्तमान ग्राम प्रधान ने बताया कि पुलिस मुझे सुपुर्दगी में कुर्क हुआ सामान देकर गई थी ।पुलिस के जाने के बाद मैंने वह सामान जो मकान में रह रहे उन्हीं को वापस कर दिया था। देखना यह होगा कि निवर्तमान ग्राम प्रधान वह पुलिस इसमें आगे क्या कार्रवाई करती है।तथा थाना प्रभारी पथरी ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नही है जैसे ही मान्य न्यालय का आदेश हमारे पर आता हैं आगे की करवाही उसी के अनुसार अमल में लाई जायगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *