हर घर शुद्ध जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : निशंक
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा आज जगजीतपुर में लगभग 75 करोड रुपए लागत की पेयजल योजना का भूमि पूजन कर कार्य शुरू कराया गया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इस केंद्र पोषित योजना का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दिनांक 2जनवरी 2022 किया गया था। इस योजना का लाभ हरिद्वार नगर निगम अंतर्गत जगजीतपुर के वार्ड नंबर 54,55,56,57,58 में रहने वाले सभी परिवारों को मिलेगा। सिडकुल नजदीक होने के कारण इस क्षेत्र में बड़ी संख्या मे नई कॉलोनियों का विकास हुआ है जहां पर पेयजल की समस्या मुख्य समस्याओं में से एक है
इस योजना के अंतर्गत 4 ओवरहैड टैंक व 9. ट्यूबवेल सहित 95 किलोमीटर नई पानी की लाइनों का कार्य होना प्रस्तावित है। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार के द्वारा जनता की मूल समस्याओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं इस योजना से क्षेत्र में हजारों परिवारों को पेयजल जैसे संकट से निजात मिलेगी सरकार का प्रयास है कि हर घर को शुद्ध पानी मिले सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है सरकार की दूरदर्शी सोच ही है कि जो जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों के अनुरूप क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं यह पेयजल योजना क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं विकास को नया आयाम देगी। हर घर पीने योग्य स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता में है।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजनाओं का कार्य शुरू हुआ है।
इस अवसर पर पेयजल निगम के अधिकारीगण सहित मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, नगर निगम पार्षद विपिन शर्मा,विनीत चौहान, विकास कुमार,लोकेश पाल, निशीकांत शुक्ला,नगर पालिका शिवालिकनगर सभासद विपिन चौहान,मंडल महामंत्री चमन चौहान,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली,मंडल अध्यक्ष विमला ढोडियाल,संतोष सैनी ,लव शर्मा,आशु चौधरी,मनु रावत,रेनू शर्मा,अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री संजय कुमार,कमल प्रधान,अजय बबली,नवजोत वालिया,विनोद सैनी,तरुण वालिया, जितेंद्र चौधरी,बसंत सैनी,सुबे सिंह, अनुज त्यागी,योगेंद्र तोमर,आशीष चौधरी पिंटू,सोहनवीर राठी,मोहन वालिया,विवेक कश्यप,कमल राजपूत,सुनील पाल,अशोक सिंह, यशपाल कंबोज,संजय शर्मा,जसवीर त्यागी, नवीन चंचल,धर्मवीर समेत सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।