रिपोर्ट पहल सिंह राणा
डोशनी रेलवे स्टेशन के पास 20 वर्षीय युवक की ट्रेन की कटकर से मौत।
लक्सर ओर से आते हुये डोशनी स्टेशन से पहले एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। एसआई अमित नौटियाल ने बताया की जिस अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष होगी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी की एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई सूचना पर तुरंत की हम मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों से बहुत पता किया किसी ने भी अभी उसकी पहचान नहीं की है। उन्होंने यह बताया कि पहचान होने पर आप सबको अवगत करा दिया जाएगा।