अवैध कॉलोनीयों पर चला विभाग का चाबुक , कई कॉलोनीय सीज l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बाहदराबाद क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनीयों पर हरिद्वार रुड़की विकास निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राव शमशाद द्वारा सुमन नगर के बंधा न.05 एवं गत्ता फैक्ट्री के सामने विकसित की गई अनाधिकृत कॉलोनी, तीरथ गुप्ता व नेमचंद द्वारा बंधा न. 2 एवं 3 के बीच विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनीयों, तीरथ गुप्ता द्वारा सुमन नगर में विकसित की गई अनाधिकृत कॉलोनी को अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी, अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार, क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं स्टॉफ ने सील कर दिया l