रिपोर्ट पहल सिंह राणा
बाल विकास विभाग द्वारा विकास मेले का आयोजन । लक्सर क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर सकारात्मक पाल पोषण दिवस धूमधाम से मनाया।
लक्सर विकासखंड के बुक्कनपुर गाँव मे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार पर आंगनबाड़ी शबनम द्वारा सकारात्मक पालन पोषण दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बाल विकास द्वारा आयोजित विकास मेला का भी आयोजन किया गया।ज्यादा जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी शबनम ने बताया की (19 नवंबर 2022) को बुक्कनपुर गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार पर बाल विकास द्वारा आयोजित विकास मेला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के (3 से 6 वर्ष) के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी को (आलू कचालू) (बाल कविता) सुनाई गई। जिसके बाद बच्चों ने (2 से 3 समूह) में मनोरंजन के कार्यक्रम किए उन्होंने बताया की प्राइमरी विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व के संबंध में बताया गया। आंगनबाड़ी शबनम ने बताया की कार्यक्रम में पहुंची सुपरवाइजर द्वारा गर्भवती धात्री एवं किशोरी बालिकाओं को विभाग द्वारा महत्वकांक्षीयोजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान सुपरवाइजर भूरी रावत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबनम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा रवि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रुपेश और अध्यापक मनोज व अध्यापक विकास, शामिल रहे।