गन्ना समिति के कर्मचारियों ने किया अभद्र व्यवहार करने पर कार्य बहिष्कार।
लक्सर में सहकारी गन्ना विकास समिति के कर्मचारियों ने अभद्रता करने पर कार्य बहिष्कार कर दिया है। कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी का आरोप है कि एक किसान ने उनके कार्यालय में आकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। जिससे कर्मचारियों में रोष है, उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया है। गन्ना सचिव सूरजभान ने बताया कि जिस किसान ने कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया है उसके खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वही कर्मचारी भी इस जिद पर अड़े हैं कि जब तक किसान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक वह कार्य बहिष्कार पर रहेंगे ।वही सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन भी कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठ रहे हैं दिनेश कुमार पीड़ित कर्मचारी वही गन्ना समिति के चेयरमैन जितेंद्र नागर ने कहा कि कर्मचारी 24 घंटे काम करता है उसके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। इसमें जल्दी कोई सलूशन निकाल कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।