रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
टोल प्लाजा से निकलते हुए 2 किलोमीटर की दूरी पर बहादराबाद हाईवे रोड के पास से निकलने वाले सर्विस रोड पर गोकुलधाम कॉलोनी के पास रजवाड़े की पुलिया पर पाइप से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी गनीमत रहे कोई हताहत नहीं हुआ l
Related Articles
पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्वों को दिया सन्देश l
पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्वों को दिया सन्देश lबहादराबाद 23 सितम्बर ( महिपाल शर्मा )आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर थाना बहादराबाद पुलिस ने थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में बहादराबाद, रोहालकी किशनपुर, अहमद पुर में फ्लेग मार्च निकाल कर जनता से आदर्श अाचार संहिता के अनुपालन […]
कोतवाली रानीपुर ने एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा”
“कोतवाली रानीपुर ने एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा” बीते कल रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 01 स्थित एस0बी0आई0 पार्क के पास दो बाईक सवारो द्वारा वादिया श्रीमती महेश्वरी शाह पत्नी स्व0 आनन्द लाल नि0 डी-107 शिवालिक नगर, रानीपुर हरिद्वार का बैंग छीनकर भाग गये, जिसमें रेडमी फोन, आधार कार्ड, पासबुक आदि सामान था । उक्त घटना […]
विकसित भारत संकल्प यात्रा विधानसभा रुड़की में नगर निगम में पहुंची
रिपोर्ट शहजाद अली आज विकसित भारत संकल्प यात्रा विधानसभा रुड़की में नगर निगम में पहुंची रुड़की। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा विधानसभा रूड़की में नगर निगम में पहुंची, इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा में ने कहा कि भाजपा सरकार अंतोदय की भावना के अनुरूप विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक […]