रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
ग्राम अलीपुर की कई वर्षों से टूटी फूटी और बदहाल पड़ी सड़क पर दोबारा से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन आज जनसेवा टीम के एडवोकेट श्री रमेश चंद चौहान जी द्वारा करवाया गया। उद्घाटन के दौरान भगवानदास, एडवोकेट अमित चौहान, मेहंदी हसन, विपिन चौहान, मामराज, जावेद अली, सुरेश, विशेष, नवीन, राजेश, बृजमोहन, निशू इत्यादि मौजूद रहे। सड़क बनने से गांव में खुशी का माहौल है। जनसेवा टीम के सदस्य भगवान दास ने बताया है कि सड़क बनने के बाद गांव में और भी बहुत सारे विकास कार्य करवाए जाएंगे। गांव के विकास के लिए किसी भी सम्मानित व्यक्ति, विधायक, नेता या अधिकारी के पास चाहे जितनी बार जाना पड़े उसके लिए जनसेवा टीम हमेशा तैयार हैं।