रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
राजीव चौधरी को हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया है ।बहादराबाद में पूर्व प्रदेश सचिव जसवंत चौहान के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने राजीव चौधरी को हरिद्वार ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आपत्ति व्यक्त की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन बलवान सिंह चौहान ने कहा कि जिस व्यक्ति को हरिद्वार ग्रामीण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उसका हरिद्वार ग्रामीण से कोई नाता नहीं है ।ना ही उसका कोई लेना देना है। ग्रामीण क्षेत्र में उस व्यक्ति को कोई नहीं जानता है ।ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपना पार्टी हाईकमान की बड़ी भूल है। पूर्व प्रदेश सचिव जसवंत चौहान ने कहा हरिद्वार ग्रामीण के किसी व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाया जाता ।तो ज्यादा अच्छा रहता संगठन को मजबूती मिलती। लेकिन राजीव चौधरी को ग्रामीण क्षेत्र में कोई जनता है। उनका क्षेत्र शहरी रहा है ।ऐसे में उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है ।वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह चौहान ने राजीव चौधरी को हरिद्वार ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस के कई वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ता रहते हैं। ऐसे में ऐसे व्यक्ति को हरिद्वार ग्रामीण की कमान सौंपी गई है जिसका ग्रामीण क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं है। विरोध करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रियव्रत, अनिल कुमार, भास्कर चौहान आदेश धीमान, पवन चौहान, सोनू चौहान, राजवीर सिंह चौहान, साधु राम चौहान ,अजीत सिंह चौहान ,अरविंद चौहान , ललित कुमार,विनीत चौहान ,सतीश राणा, बृजपाल सिंह चौहान आदि शमिल रहे।