Uncategorized

घर में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी

घर में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी

लक्सर क्षेत्र के ग्राम टीकमपुर में तेलू राम के घर में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी बता दें कि तिक्कमपुर सुल्तानपुर तेलू राम कश्यप के घर में रसल वाइपर सांप निकलने से घरवाले घबरा गए और घर छोड़कर बाहर निकल गए तेलू राम कश्यप ने जब देखा कि रसलवाइपर सांप उसके घर के छप्पर में घुसा हुआ है। उसने तत्काल सूचना वन विभाग के दरोगा जाति राम को सूचना दी सूचना पाते ही जाति राम अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होंने 20 से 25 मिनट कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। और पथरी के जंगल में छोड़ दिया। जब हमने वन दरोगा जाति राम से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिली थी। की तेलु राम कश्यप के घर में सांप है। तो मैं तुरंत लक्सर से सुल्तानपुर टीकमपुर पहुंचा और सांप को पकड़कर पथरी के जंगल में छोड़ दिया

रेस्क्यू टीम में शामिल
जातिराम वन दरोगा कविंद्र वन आरक्षी सत्येंद्र कुमार सोनू कुमार आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *