Uncategorized

समीर आलम ने रुड़की अंडरपास बनने पर जिलाधिकारी व DRM मुरादाबाद मंडल को दी बधाई।

समीर आलम ने रुड़की अंडरपास बनने पर जिलाधिकारी व DRM मुरादाबाद मंडल को दी बधाई।

✍🏻👉 रिपोर्ट, सद्दाम अली
✍🏻👉 रिपोर्ट,नसीम रहमान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समीर आलम ने जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय हरिद्वार एवं DRM मुरादाबाद मंडल को रुड़की रेलवे फाटक अंडर पास बनने पर दी बधाई। समीर आलम ने कहा कि पिछले साल 9 अगस्त 2021 को हमने हरिद्वार जिलाधिकारी से वार्ता कर उनको एक ज्ञापन देने का काम किया था ज्ञापन के माध्यम से हमने उनको बताया था कि रुड़की रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की अत्यधिक आवाजाई है जिस कारण अक्सर पाडली गुज्जर रेलवे फाटक बंद रहता है कई बार देखने में आया है कि इमरजेंसी केस में जब एंबुलेंस मरीज को लेकर चली और फाटक बंद मिलने के कारण असमय ही मरीज की मृत्यु हो गई अगर किसी कारण मकान या खेत में आग लग जाए और इमरजेंसी फायर ब्रिगेड को कॉल की जाए तब भी फाटक बंद होने के कारण इमरजेंसी में कोई मदद नहीं मिल पाती पेपरों के दिनों में बच्चों को स्कूल जल्दी पहुंचना होता है तब भी फाटक बंद होने के कारण बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते गांव में अगर किसी प्रकार का झगड़ा हो जाए और पुलिस को कॉल की जाए तब भी फाटक बंद होने के कारण पुलिस समय से नहीं पहुंच पाती जिसका लाभ लेकर झगड़ा कर रहे व्यक्ति आराम से फरार हो जाते हैं कभी-कभी तो 2 या 3 घंटे तक फाटक बंद रहता है जिससे काफी लंबा जाम लग जाता है और फिर फाटक खुलने पर पहले निकलने के चक्कर में अक्सर लोग झगड़ करने लगते हैं। सारी बातों को सुनने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सीडीओ हरिद्वार निर्देशित किया फिर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द अंडर बाईपास का काम शुरू करने को लिए बोला। वही समीर आलम ने भी बहुत प्रयास किया तब कहीं जाकर यह सौगात हासिल हुई। और अब 1 साल 3 महीने के बाद नगर पंचायत पाडली गुर्जर अंडर बाईपास की सौगात मिल गई है जिससे क्षेत्र की जनता बहुत खुशी है अब इमरजेंसी पड़ने पर लोगों को जल्दी इलाज मिल सकेगा लोग जल्दी अपनी मंजिल पर पहुंच सकेंगे बच्चे आराम से पेपर दे सकेंगे इस सब के लिए मैं अपनी ओर से जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार, डीआरएम मुरादाबाद मंडल, एवं रेल निर्माण विभाग का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और उनको अपनी और क्षेत्र की जनता की तरफ से बधाई देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *