Uncategorized

एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 22.11.2022 को पाच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l एंजेल्स
एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 22.11.2022 को पाच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ भल्ला स्टेडियम देवपुरा हरिद्वार में राष्ट्रगान के साथ हुआ।श्रीमान एसपी सेमवाल जी , जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक )हरिद्वार , मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने बच्चों के उत्साह का अभिनंदन करते हुए खेलों का आगाज कियाl इसके बाद विद्यालय डायरेक्टर/प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान ने बच्चों को खेलों का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि खेल हमारे जीवन में उमंग, चेतना, आत्मविश्वास व टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने खेल महोत्सव में सभी प्रतिभागियों से पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की अपील की। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फ्लैग मार्च किया, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसके साथ-साथ ताइक्वांडो और योगा की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई , जिसका नेतृत्व संध्या शर्मा ,रवि जोशी ,मनजीत सिंह गणेश धपोला ,कुंदन भंडारी ,आदर्श ,श्वेता इत्यादि ने किया l विद्यालय के चारों सदन शिवाजी ,टैगोर ,आजाद ,और रमन सदन में कक्षा 11 और 12 के बच्चों ने 100 मीटर रेस , 200 m race ,400 m race ,1500 m race, shot put throw ,javelin thr fcow, long jump,इत्यादि मैं भाग लिया!
कार्यक्रम में श्रीमान पुष्पेंद्र सिंह चौहान ( प्रधानाचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल जसवावाला), श्रीमान बद्री प्रसाद उपाध्याय, ,श्रीमान हरीश भदुला (डायरेक्टर ऑफ पार्थसारथी प्रोग्रेसिव स्कूल) आशीष झा (फाउंडर ऑफ इ-Mack ) रोहित चौहान (हेड ऑफ एडमिशन सेल कोर कॉलेज) नवीन जी (टीचर ऑफ पार्थ सारथी), गोपाल अरोड़ा जी , कमला जोशी जी (समाज सेविका), सुनीता जोशी जी (समाज सेविका), विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *