आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया डिजिटल प्रशिक्षण l
बहादराबाद 22 नवम्बर ( महिपाल )
खंड विकास बहादराबाद की भगतनपुर आबिदपुर एवं अन्नेकी की 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आई सी आई सी फाउंदेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण क्षेत्रीय सुपर वाइजर नंदी शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण में भाग लेने वाली 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डिज़िटल साक्षरता एवं शतप्रतिशत वित्तीय योग्यता का प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए l