नशे के गुलामो की पुलिस द्वाराकी गई काउंसलिंग l
बहादराबाद 22 नवम्बर ( महिपाल )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बहादराबाद में आज नशे के गुलाम बन चुके लोगों की काउंसलिंग की गई, पुलिस ने उन्हें नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और कहा कि नशे की लत के कारण युवा अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं जो अपने साथ साथ अपने परिवार को भी तबाह कर रहे हैं, l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने ऐसे लोगों जो चेतावनी देते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहे l अगर नशा नहीं छोड़ा तो उसके गंभीर परिणाम होंगे l पुलिस लगातार नशे के सौदागरो को सलाखों के पीछे भेज रही है l नशे के गुलाम न बने और शारीरिक व्यायाम, मेडिटेशन, योग का सहारा लेकर अपने जीवन को सुखी बनाए ल काउंसलिंग में आए युवा नशेड़ियों ने शपथ लेते हुए आश्वासन दिया कि वे आगे से नशे का उपभोग नहीं करेंगे l