मोटर साईकिल चोरी का प्रयास करते चोर को पकड़ कर भेजा जेल l
बहादराबाद 23 नवम्बर ( महिपाल )
सिडकुल पुलिस ने वादी सौरव कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मज़ारा थाना चरथावल जिला मुज़फ्फरनगर हाल निवासी डेंसो चौक सिडकुल ने थाने में तहरीर देकर पानी स्पेंडर प्लस मोटर साईकिल चोरी करने का मुकदमा दर्ज़ कराया है l पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर चोर को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए l
वहीं वादी सोनू पुत्र नूर हसन निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर में मोटर साईकिल चोरी कि तहरीर दी कि प्रियांशु पुत्र जगदीश सिंह निवासी नवोदय नगर ने उसकी मोटर साईकिल स्पेंडर प्लास चोरी करने का प्रयास किया है, वादी की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त प्रियांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l