मोटरसाइकिल चोर गिरोह गिरफ्तार लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
✍🏻👉 रिपोर्ट, सद्दाम अली
कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये थे ।बाईक चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक को0 लक्सर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी की गयी व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चैक किये गये जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियो की चोरी की घटनाओँ में संलिप्ता पायी गयी। प्रकाश में आने पर मुखबिर तंत्र से उसकी पुष्टि कराई एवं क्षेत्र में जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया । पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप आज दिनांक 24.11.22 को दौराने चैकिंग बेगमपुल सुल्तानपुर से 03 संदिग्ध व्यक्तियों पकडा गया जिनके कब्जे से एक चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना को0 लक्सर पर मु0अ0सं0 1106/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत होना पाया गया। अभियुक्तगणों से कडाई से पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर श्री सीमेन्ट फैक्ट्री के पास से ज्वालापुर, पथरी व लक्सर क्षेत्र सें चोरी की गयी 06 ओर मोटरसाइकिले बरामद करायी गयी जिसमें से 05 मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में थाना को0 ज्वालापुर, लक्सर व पथरी में मो0सा0 चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तगणों द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि उनके द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की घटना को चोरी की मो0साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अन्जाम दिया जाता था ताकी सीसीटीवी व पुलिस चैकिंग से बचा जा सके। अभियुक्तगणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के नाम पते
(1) आकाश पुत्र सुमेर चन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष।
(2) अनुज पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
(3) सागर पुत्र प्रीतम निवासी मानकमाजरा थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष।
पुलिस टीम का विवरण
श्री य़शपाल सिहं बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना को0 लक्सर हरिद्वार।
व0उ0नि0 अंकुर शर्मा थाना को0 लक्सर हरिद्वार।
उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर को0 लक्सर
उ0नि0 नरेन्द्र तोमर थाना को0 लक्सर हरिद्वार।
कान्स0 दीपक मंमगाई
कान्स0 अजीत तोमर
कान्स0 अरुण चौहान
कान्स0 सुधीर सिंह
कान्स0 खजान सिहं