सड़क किनारे या ढाबो पर पी शराब तो जाओगे जेल l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के क़ानून व्यवस्था को लेकर सभी थाना प्रभारियों को सड़क किनारे या ढाबो पर जाम टकराने वालों के खिलाफ शख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं, जिसमे पुलिस ने बीती रात कनखल क्षेत्र के 5 ढाबो पर शराब पिलाने के मामले सामने आए जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए शराब पी रहे 13 लोगों के चालान काटे l पुलिस कार्यवाही से ढाबा संचालको और सडक किनारे शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया है l