चोरी के माल सहित दो दबोचे l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बहादराबाद पुलिस ने बीते कल जय श्री पालीमर प्रा. लिमिट कंपनी से मेटिरियल चोरी का मुकदमा दर्ज़ कराया था l पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ करने के बाद चोरो की गिरफ़्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली और पुलिस ने कंपनी से चुराए सामान सहित दो अभियुक्तों अक्षय कुमार पुत्र सतवीर सिंह निवासी बेलड़ी सल्हापुर सिविल लाईन रुड़की, अंकित कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी केल्हनपुर कोतवाली सिविल लाईन रुड़की को कंपनी से चुराए गए 21 स्पोकेट, 250 डम्पर बड़े, 222 छोटे, 50 बुलेट वाईक ट्यूब, एक चैक बुक, एक आधार कार्ड व पी टी एम कार्ड आदि 4 प्लास्टिक के कट्टो में बरामद किया है l शांतर शाह चौकी प्रभारी आंनद भारद्वाज ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में वाद दायर कार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l