लंढौरा मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाई को लेकर पुलिस सख्त
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा में मेडिकल स्टोरो पर नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत लंढौरा पुलिस ने मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर कार्रवाई की है पुलिस ने दो मेडिकल स्टोरों से कुछ दवाएं जब्त की है प्रदेश भर में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बृहस्पतिवार को लंढोरा पुलिस ने मेडिकल स्टोरों को खंगाला। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो मेडिकल स्टोरों से कुछ प्रतिबंधित दवाइयों को कब्जे में ली है।उन दवाइयों को जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया की दो मेडिकल स्टोर से कुछ संदिग्ध दवाई बरामद हुई है उनकी ड्रग्स विभाग से जांच कराई जा रही है जांच में जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर अगले कार्रवाई की जाएगी। वही कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों मैं दिनभर हड़कंप मची रही कार्रवाई होती देख कई मेडिकल संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए।