रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 में सभी स्कूली बच्चों को सर्दी के गर्म कपड़े वितरित किए।गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त् करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में अधिकतर बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए उनके द्वारा अनेक वर्षों से पाठ्य सामग्री,गर्म वस्त्र,जूते व अन्य सामग्री वितरित की जाती है,जिससे ऐसे जरूरतमंदों की जहां सहहयता होती है,वहीं शिक्षा के प्रति पढ़ाई में उनकी रुचि भी बढ़ती है।प्रधानाध्यापिका श्रीमती उमा रानी ने मेयर गौरव गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा समय-समय पर विद्यालय में बच्चों को सहायतार्थ हेतु उपलब्ध कराई गई सामग्री के लिए विद्यालय का पूरा स्टाफ उनका सदैव आभारी रहेगा।इस अवसर पर सहायक अध्यापक किशोर जुयाल,श्रीमती रीता रानी, श्रीमती सुमन,श्रीमती मीनाक्षी,रेशमा,शांति,रिहाना,श्रीमती सीमा,मंजू यादव, शालु त्यागी,दीपक अनेजा, नवीन मेंदीरत्ता,चिराग माटा, अविनाश त्यागी,शुभम चौधरी,रजनीश गुप्ता,निखिल सेठी,शौर्य वालिया,सार्थक गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
रंगी-पुताई व साफ-सफाई का कार्य लगभग संपूर्ण,ईदगाह नमाजियों के लिए सज-धज कर हुई तैयार
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता ।अब ईद-उल-फितर का चांद नजर आने में चंद दिन ही रह गये हैं,तो नगर की एतिहासिक ईदगाह भी नमाजियों के लिए सज-धज कर तैयार है।ईदगाह की दीवारों एवं मीनारों की रंगाई व पुताई तथा सफाई व्यवस्था का कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है।मदरसा अरबिया रहमानिया तथा ईदगाह,कब्रिस्तान के प्रशासक हाजी मोहम्मद […]
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला परामशदात्री समिति(बैंकिंग) की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला परामशदात्री समिति(बैंकिंग) की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को एल.डी.एम.(लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) श्री संजय सन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत हरिद्वार […]
ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदिनांक 01.08.022 को श्री मयंक चौहान अवर अभियंता 33/11 केवी उपसंस्थान शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार द्वारा हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर बाबत अज्ञात चोरों द्वारा प्लॉट नंबर 32 F औद्योगिक क्षेत्र से 25 केवी.ए ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले जाने के संबंध में दाखिल किया उक्त संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा […]