खनन समाग्री के साथ एक ट्रैक्टर ट्राली सीज
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढोरा दिनांक 25.11.22 को प्रभारी निरीक्षक कोत0 मंगलौर को सूचना प्राप्त हुई शिकारपुर लंढौरा क्षेत्र ट्रैक्टर ट्राली से खनन किया जा रहा है सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तुरंत टीम गठित की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चौकी ले आए जहां पर उस ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने सीज कर दिया । जिसमें खुद उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी लंढौरा को मय हमराही के भेजा गया उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस के कब्जे मैं लेकर एमवी एक्ट सीज कर दिया गया है। खनन के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित की जा रही हैl
विवरण सीज वाहन
- ट्रैक्टर ट्रॉली सोनालिका रंग नीला
पुलिस टीम - उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
- कॉन्स्टेबल मनीष
- कॉन्स्टेबल अरुण चमोली