रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
विकासख ण्ड बहादराबाद परिसर में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों ने जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया। शिविर में रिकार्ड संख्या में 235 दिव्यांगजनों ने दिमांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु पंजीकरण कराया,जिसमें से 91 दिव्यांगों के प्रमाण का मौके पर ही बनाये गये, समाज कल्याण विभाग के पटल पर वृद्धावस्ता के 10 आवेदन, दिव्यांग पेंशन में 108 आवेदन प्राप्त किये गये। हैपी फैमिली हेल्थ केयर द्वारा 11 दिव्यांगों 4 UDD ई कार्ड का पंजीकरण किया गया। इस अवस र पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आगुन्तकों को विभाग सम्बन्धी योजनाओं के विषयक में जागरुक किया गया। शिविर में शालिनी बलोदी की देखरेख में, चिकित्सा विभाग से डॉ मनोज दिवेदी, डा सुव्रत अरोडा, डॉ आर वी सिंह, डॉ राजीव रंजन तिवादी, राजीव कुमार, दीपेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, विजय शर्मा, समाज कल्याण विभाग से खन्दीप चौधरी (स. मा ) अधि मुख्यालय रोशनाबाद से अभिषेक सक्सेना, (कति: (सा.), बलकान (+)। हैवी फैमिली हेल्थ केयर से डॉ राजीव कुमार, जमा होनी एवं खिदमत वेलफेयर संस्था से तनवीर आलम उपस्थित रहे।