Uncategorized

रोहलकी क़िशनपुर की ग्राम पंचायत टीम में शुरू किया स्वच्छता महाअभियान

रोहलकी क़िशनपुर की ग्राम पंचायत टीम में शुरू किया स्वच्छता महाअभियान

*गाँव के प्रवेश द्वार से हटाई कुरडिया l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत रोहलकी किशनपुर में नवनिर्वाचित युवा प्रधान विकास चौहान ने अपनी पंचायत टीम के साथ मिलकर स्वच्छता के महाअभियान की शुरुआत की। सभी ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बोंगला साइड कीं ओर बन रही सड़क से ठीक पहले ग्रामवासियों की सहमति से गोबर और कूड़े की कुल्डिया साफ़ की गई। ग्रामीणों ने अपनी इच्छा से गाँव की भलाई में स्वयं से कुल्डिया हटाकर अपने खेतों में डाल ली। ग्रामवासियों ने पंचायत के इस कार्य को ऐतिहासिक बताया समाजसेवी अजय नंबरदार ने बताया कि सड़क निर्माण से पहले सड़के चौड़ी करना और कुल्डिया हटाना ग्राम पंचायत का बड़ा कार्य है ग्राम प्रधान विकास चौहान ने बताया कि वे ग्रामवसीयो के बड़े जनादेश का सम्मान करते है और गाँव की भलाई के लिए कठोर निर्णय लेकर सेवा करेंगे। गाँव में अतिक्रमण ,अवैध छज्जे , बाहर निकले रैंप और सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़े बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे l बिना भेदभाव निष्पक्ष रूप में हर जगह से हर रविवार कूड़े के ढेर कुरडिया हटाई जाएगी। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सामाजिक सेवा समूह के अध्यक्ष नवीन चौहान ने ग्राम पंचायत के स्वच्छता अभियान की सराहना की। पंचायत सदस्य पारुल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत का प्रथम लक्ष्य ग्रामवसियो का स्वास्थ्य है l पंचायत डेंगू बचाव रसायन का छिड़काव करा चुकी है l ग्राम पंचायत सदस्य मनोज चौहान ,सुमित चौहान,अभिषेक आर्य ,दीपक कुमार,दुष्यंत कुमार,अमरीष कुमार,प्रभु,राहुल,सुधीर कुमार,संदीप कुमार आदि ग्रामवासियों ने गन्दगी हटाओ अभियान की सराहना की l ग्राम सेवा समिति के कोषाध्यक्ष समाजसेवी डिम्पल फ़ौजी ने कहा कि यह महाअभियान जारी रहना चाहिए और निष्पक्ष रूप से हर जगह कूड़ा हटाया जाये जिसके लिए ग्रामवासी हर रूप से साथ देंगेl पंचायत टीम की इस पहल अभियान को सभी ग्रामवासियों बुगुर्जों महिलाओं का आशीर्वाद मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *