एसएसपी हरिद्वार की पहल पर कबाड़ियों का सत्यापन, पुलिस ने खंगाले गोदाम
पुलिस की अचानक कार्यवाही से क्षेत्र में कार्य करने वाले कबाडि ओ में हड़कंप l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना बहादराबाद क्षेत्र के कबाड़ियों का सत्यापन करते हुए कबाडियों के गोदाम खंगाले गए।
इस दौरान पुलिस टीम ने कबाड़ के गोदामों में काम करने वाले लोगों के सत्यापन न कराने पर 5 कबाडियों का चालान कर एक कबाड़ी का गोदाम शील करते हुए ₹10000 जुर्माना वसूला। सभी कबाडडियो को सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 10 दिन का समय दिया है , ना लगाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाने हेतु चेतावनी दी गई । सभी को एक रजिस्टर मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया है इसमें सामान का इनपुट और आउटपुट की एंट्री होनी अति आवश्यक है ।
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।